फतेहपुर: हाइवे पर खड़े ट्राला से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा, फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाइवे में रेवाड़ी गांव के समीप ओवरब्रिज से पहले हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा रही डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर जा घुसी जिसमें डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम काटकर घायल चालक को बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डीसीएम चालक राहुल पुत्र शिवसागर कुरील निवासी धर्मपुर कुडनी थाना साढ जिला कानपुर नगर की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और डीसीएम को क्रेन से सड़क के किनारे खड़ा कराया। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर