फतेहपुर । पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। असोथर कस्बे में कारखाना के सामने खड़ी किसान की ट्राली देर रात चोर उठा ले गए। सुबह ट्राली गायब देख कारखाना मालिक के होश उड़ गए। बता दें कि शुक्रवार को कस्बा निवासी किसान रामसुमेर के ट्रैक्टर के ट्राली की कमानी टूट गई थी।
कमानी टूट जाने के बाद ट्राली के मालिक रामसुमेर ने उसे बनवाने के लिए कस्बे में ही स्थित कारखाना भी खडी कर दिया था। देर रात अज्ञात चोर कारखाना के सामने खड़ी ट्राली को उठा ले गए। सुबह कारखाना संचालक चंद्रप्रकाश की नींद खुली तो ट्राली गायब देख उसके होश उड़ गए। वहीं ट्राली चोरी होने की सूचना के बाद ट्राली के मालिक रामसुमेर ट्राली की तलाश में जुट गया। थोड़ी देर बाद कारखाना संचालक ने स्थानीय थाने में तहरीर दी।
ट्रैक्टर की मदद से ट्राली को जाते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। तहरीर के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि ट्राली चोरी होने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। इस बाबत असोथर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरो की तलाश की जा रही है।