महाकुंभ भगदड़ में घायल साधू की इलाज के दौरान मौत, गांव में स्वजनों ने करवाया भू समाधि

फतेहपुर । गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी मजरे सुकेती गांव निवासी कुम्भ मेला हादसे में घायल हुए एक लगभग 70 वर्षीय साधु वेश धारी व्येक्ती की इलाज के दौरान प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिनके स्वजनों ने शव को गांव ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी मजरे सुकेती गांव निवासी अर्जुन सिंह 70 वर्षीय पुत्र स्व० रामसिंह जो कि विगत कुछ दिनों पूर्व अपने गांव के ही पड़ोसी दम्पति के साथ प्रयागराज शहर के संगम तट पर आयोजित हो रहे महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए गये थे। जहां अचानक मौनी अमावस्या के दिन भोर पहर भगदड़ मच गई जिसमें भीड़ के बीच दबकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।

जिनको मेला प्रशासन ने इलाज के लिए प्रयागराज शहर के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान बीते दो दिन पूर्व उनकी दर्दनाक मौत हो गई। व्रद्ध संत की मौत की खबर सुन पहुंचे स्वजन अस्पताल पहुंचे। जो कि व्रद्ध के शव को लेकर गांव पहुंचे। शव के गांव पहुंचते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया।

थोड़ी देर स्वजनों व नाते रिश्तेदारों को म्रतक के अंतिम दर्शन कराने के बाद स्वजनों ने उनके शव को गांव के ही किनारे एक निजी बाग में ले जाकर विधि विधान से भू समाधि करवाएं इस दौरान स्वजनों समेत ग्रामीणों व राजनैतिक लोगों ने भी म्रतक साधु को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल