अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़ स्कार्पियो को रौंदते झोपड़ी में घुसी, 6 लोगों की मौके पर मौत

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी-लुंबिनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथीनाला थाना अंतर्गत रानीताली में अनियंत्रित ट्रेलर डिवाडर तोड़कर दूसरे साइड में जा रही स्क्रापियो को रौंदते हुए एक झोपड़ी में घुसी। मौके पर ही छह की मौत हो चुकी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजने में लगी है। हादसे के दौरान विपरीत दिशा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बैठे चालक खलासी की भी मौत हो गई है।

हाइवे पर अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में जा रही स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बैठे आधे दर्जन सवारियों की मौत हो गई। उक्त घटना की चीख पुकार से हड़कंप मच गई। पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से शव को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। सभी शव को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेजने में जुटी रही।

अन्य घायल लोगों को पुलिस आनन फानन में अस्पताल लेकर चले गए। बताया जाता है कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव में चोपन से हाथीनाला की ओर आ रही एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरे तरफ की सड़क पर चली गई। सामने हाथीनाला से चोपन को जा रही एक स्कार्पियो वाहन बुरी तरह से चपेट में आ गई। जिसमें सभी सवारी बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर वाहन में सवार छः लोंगो की मौत होने की सूचना मिल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल