मवेशी बचाने में पलटा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के डलमऊ रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि अयोध्या जिला के थाना बीलापुर क्षेत्र के सेरपुर पारा गांव निवासी विजय प्रकाश यादव 45 वर्षीय पुत्र स्व० सूरजराम यादव जो कि डम्फर चालक था।

बीते दिन वह कबरई से डम्फर में गिट्टी लादकर रायबरेली जा रहा था। जो कि रास्ता भटकने की वजह से हुसैनगंज कस्बे पहुंच गया। जहां से वापस रायबरेली लौटते समय जैसे ही वह थाना क्षेत्र की डलमऊ रोड पर पहुंचा एक मवेशी को बचाने के चक्कर मे डम्फर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में जाकर पलट गया। फलस्वरूप चालक की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी खलासी कूदकर भाग गया। राहगीरो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों व क्रेन की मदद से डम्फर को सीधा करवा उसके अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने म्रतक चालक को हादसे के बावत सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक अपने पीछे पत्नी चन्द्रकली, बेटा उज्ज्वल 15 वर्षीय व बेटी शिवांगी 18 वर्षीय को रोते बिलखते छोड़ गया। जो मौत की खबर पाकर बेहाल हो गये। स्वजन, सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो रोकर बेहाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर