- सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत, दो अन्य गम्भीर रुप से घायल
अमीरनगर खीरी। लखीमपुर खीरी के अमीन नगर में युवक की शादी से 20 पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से एक नहीं दो परिवार में अचानक मातम का माहौल छा गया। दो पहिया और चार पहिया वाहन की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई बता दें युवक की लगभग 20 दिन बाद शादी होनी थी जिसके बाद युवक के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जबकि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मोहम्मदी लखीमपुर हाईवे पर रविवार को इंडियन बैंक कुम्भी से पहले ओमनी कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई । परजिनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। अमीरनगर के इरफान खां पूर्व प्रधान के 22 वर्षीय पुत्र मुफीदुल खां की लखीमपुर की ओर से आ रही ओमनी कार यू पी 27 ए ई 2195 से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना होने के बाद दोनों वाहन खाईं में जा गिरे। मुहीदुल खां किसी काम से जा रहा था। ओमनी कार सवार मितौली निवासी 40 वर्षीय चंद्रकांत राठौर, उनका भतीजा 30 वर्षीय कुलदीप राठौर जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा सीएचसी लाया गया हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
मुफीदुल की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों के अलावा उनके आवास पर पूर्व विधायक विनय तिवारी, सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य शशांक यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भदौरिया, विजय पाठक सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर कर परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक की 23 फरवरी को शादी होनी थी घर में जिसकी तैयारियां चल रही थी।