मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है मालूम हो कि विगत रात में हाथी के द्वारा तीन कच्चे घरों की झोपड़ियां तथा फूस की टाटिया को तोड़कर घर में रखे हुए राशन को तहस नहस कर दिया l इस क्रम में मालूम हो कि 29, 31 जनवरी की रात भरतपुर में जंगली हाथी के द्वारा पांच कच्चे घरों को गिरकर तहस नहस कर दिया था l
आज पुनः 1/2 फरवरी की रात हाथी ने तीन कच्चे घरों की टाटिया छप्पर उजाड़ कर घर में रखे हुए सामान राशन को तहस-नहस कर दिया l ग्रामीणों ने बताया कि संजय पुत्र भरत, रामनाथ पुत्र जय जय राम, सुगन्ती पत्नी भरधारी के घरों को नुकसान पहुंचा है l
इस दौरान गांव के लोगों ने हो हल्ला किया जिस पर हाथी जंगल की ओर चला गया इस विषय पर संपर्क किया गया तो रेंज अधिकारी आशीष गौड ने बताया कि घटना हुई है पहुंचकर घटना का निराक्षण किया जाएगा तथा निरंतर ग्रामीणों को सतर्क रहने की दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।