प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को शनिवार को उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, काठगोदाम से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन तीन घंटे देरी से रवाना हुई। इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने इस देरी के चलते नाराजगी भी जताई और हंगामा किया।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 13 जनवरी से विशेष महाकुंभ ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन पहली बार 12 जनवरी को काठगोदाम से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी और 21 रेलवे स्टेशनों से होते हुए 13 जनवरी को प्रयागराज के झूसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जनवरी से फरवरी तक यह ट्रेन काठगोदाम और प्रयागराज के बीच पांच बार यात्रा करेगी।