‘अवधेश प्रसाद के आंसुओं’ पर सीएम योगी का पलटवार- नौटंकी कर रहें हैं ना…

अयोध्या में दलित युवती की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रोने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना, देखिएगा जब जांच खत्म होगी और सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।

रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दलित किशोरी की हत्या पर प्रेसवार्ता करते समय फफक कर रो पड़े और उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद के अचानक रोने से लोग भौचक्के हो गए। प्रेसवार्ता में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव इस दाैरान उन्हें बार बार शांत कराते रहे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सांसद के रोने को लेकर कहा कि वह नौटंकी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत