- सरयू नहर से जोड कर इको पयर्टन बनाने की होगी पहल योगी
गोंडा। गोंडा के इतिहास में आरगा पार्वती झील पर विशेषज्ञों का जमावडा हुआ और मुख्यमत्री योगी आदित्य नाथ ने इस स्थल को इको पर्यटन से जोडने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस झील का भविष्य में सरयू नहर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह रास्ते से कई बार गये लेकिन झील को देखने का मौका नहीं मिला, यह अयोध्या से बीस किलोमीटर दूर है और यहां पर विदेशी पक्षियों का प्राकतिक वास है इसे इको पर्यटन से जोड़ा जाएगा।
विदेश राज्य व वन मंत्री कीर्तिवर्धन सिह ने टिकरी जंगल की जानकारी देते हुए लायन सपफारी की कार्ययोजना की जानकारी दी। महिला समूह के दवारा तैयार आरगा खादय पदार्थ की की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहना की और डीएम नेहा शर्मा के जेम पोर्टल से समझौता की तारीफ की। वेट लैट से संबंधित दिल्ली पर्यावरण मंत्रालय से आये लोगो ने पक्षियों को प्राकृतिक वास देखा और वनस्पति व जीवो पर शोध कर रहे छात्रों ने हिस्सा लिया।
मंच पर प्रभारी दारा सिंह सिह चौहान, राज्य मंत्री अरूण सक्सेना, विधायक बावन सिंह, रमापति शास्त्री, प्रेमनारायण पाडेय, प्रभात वर्मा, प्रतीक भूषण सिंह, अजय सिह. एमएलसी मजू सिह, विनय दिवेदी व जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप मौजूद रहे। गोंडा सांसद व राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह ने मुख्यमंत्री को श्रीराम का चित्र भेंट किया। राज्य मत्री कीर्ति वर्धन सिंह को आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील डीएम नेहा शर्मा का प्राकृतिक सीनरी देकर सम्मानित किया।
डीएफओ मनोज कुमार शुक्ल, डा सुजीत कुमार बाजपेयी, सीएमओ डा रश्मि वर्मा, सीओ शिल्पा वर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट हरिनारायण शुक्ल ब्यूरोचीपफ दैनिक भास्कर गोंडा।