लखीमपुर। खीरी में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के बीचो बीच विलोबी गेट के सामने एक महिला की स्कूटी में अचानक आग लग गई, स्कूटी में आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गई, सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ आनन फानन पहुंचे शहर कोतवाल अम्बर सिंह और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के विलोबी हाल के पास युवती अपने स्कूटी को स्टार्ट कर रही थी उसी समय स्कूटी स्टार्ट न होने पर युवती ने स्कूटी के तार को हिलाने की कोशिश की। बताया जाता है उसी समय स्पार्किंग होने की वजह से स्कूटी में अचानक आग लग गई देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई और स्कूटी से धधक धधक कर लपटे निकलना शुरू हो गई।
मौके पर एकत्रित भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पाया। इस मामले में कोई भी जनहानि नहीं हुई। पुलिस की तत्परता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।