सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक कार और पिकअप में टक्कर होने के बाद हुए विवाद में गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीन लोग हिरासत में लिए गये हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी शिवजी सिंह कार से शितला मंदिर की तरफ से बढ़ौली चौराहे की ओर जा रहे थे। कार को चालक मुरली चला रहा था। वह लोग शितला मंदिर से आगे बढ़े तभी उनकी कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन का मालिक राजाबाबू व उसके दो साथी सूरज सोनकर और विकास सोनकर कार के चालक मुरली से विवाद व मारपीट करने लगे।
बात बढ़ते देखकर कार चालक मुरली ने अपने मित्र नितेश को फोन कर मौके पर बुलाया। कुछ ही देर में एक स्कार्पियो से चालक के मित्र नितेश सिंह, जनमेजय सिंह व रितेश कुमार मौके पर पहुंच गए। इसी बीच विवाद और बढ़ गया व मारपीट होने लगी। इसी दौरान नितेश सिंह ने अपनी पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें अम्बेडकरनगर निवासी विकास सोनकर और स्वयं नितेश को गोली लग गई।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल विकास सोनकर व नितेश सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।