कोई गुंडागर्दी की घटना होती है तो ‘‘हैशटैग’’ करके ट्वीट करें : केजरीवाल

नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने गृहमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है। गृहमंत्री अमित शाह बुरी तरह से बौखला गए हैं। अब वो दिल्ली के लोगों पर हमले करवा रहे हैं। जगह-जगह लोगों को खुलेआम पीटा जा रहा है।

पुलिस को ऊपर से आदेश है कि कुछ नहीं करना। मजबूरी पुलिस खड़े होकर जनता पर खुले आम हो रही हिंसा को देख रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के बाद हमला करने वालों को पुलिस भगा रही है और पीड़ित व्यक्ति को गिरफ्तार करके उस पर फर्जी केस किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में आगे केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हम सबको आवाज उठानी होगी। हम सबको एकजुट होना होगा। ऐसे में वह आज से एक ‘‘हैशटैग’’ की शुरुआत कर रहे हैं। केजरीवाल ने ‘‘हैशटैग’’ पर जोर देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में कहीं भी आपके साथ गुंडागर्दी हुई तो आप इस हैशटैग को इस्तेमाल करके ट्वीट कीजिए। अगर आप कोई ऐसे मामले को जानते हैं, तो भी इस हैशटैग को इस्तेमाल करके ट्वीट कीजिए। वह सबसे अपील कर रहे है कि अगर कहीं भी कोई गुंडागर्दी की घटना होती है तो उसकी वीडियो जरूर बना लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल