ग्रैमी अवार्ड शो अमेरिका का एक महत्वपूर्ण अवार्ड शो है ,जिसमे देश और विदेश में संगीत के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने वाले व्यक्तियों को इस अवार्ड शो में सम्मानित किया जाता है। इस बार ग्रैमी शो का 67वां संस्करण होना है जिसको लेकर चर्चाएं तेज़ हैं।
कब और कहाँ होगा इसका आयोजन-
ग्रैमी अवार्ड शो बेहद चर्चित अवार्ड शो है और यह हर वर्ष आयोजित किया जाता हैं। इस बार 67वें सालाना ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में होना है। जबकि इसका प्रीमियर अगले दिन 3 फरवरी को होना है।
नॉमिनेशन की सूची
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में इस बार द रिकॉर्ड ऑफ द ईयर कैटेगरी में संगीत कई महारथियों के नाम शामिल हैं,जो इस प्रकार हैं
द बीटल्स
बिली एलिश
बियॉन्सी
सबरीना कारपेंटर
चार्ली एक्ससीएक्स
केंडरीक लमार
चैपल रोआन
टेलर शिफ्ट
पोस्ट मेलोन
इसके अलावा सिंगर लेडी गागा और ब्रूनो मार्स सहित तमाम इंटरनेशनल आर्टिस्ट 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की बिग म्यूजिक नाइट्स में परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ सकते हैं।