ICU में शव का इलाज करते रहें डॉक्टर, वसूल लिए 9 लाख

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अस्पताल द्वारा मरीज से वसूली और इलाज में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे। यहां परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंटल केस बताकर अस्पताल में लाखों रुपये हड़प लिए और युवक की मौत होने के बाद भी शव का इलाज करते रहें और बिल बनाते रहें। ग्रामीणों के साथ नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।

दरअसल, जिले में स्थित बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल में 6 दिन पूर्व एक्सीडेंट के बाद युवक को भर्ती कराया गया था। जिसकी ICU में इलाज क़े दौरान मौत हो गई थी। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधक के कहने पर डॉक्टर शव का इलाज करते रहें और परिजनों से 9 लाख रुपये वसूल लिए।

आक्रोशित परिजनों ने देर रात तक अस्पताल के बाहर रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SDM सदर CO सिटी ने परिजनों को शांत कराया। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल