उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नैनी क्षेत्र के रामनगर चौराहा स्थित पारस हॉस्पिटल में अचानक बिजली गुल होने से हड़कंप मंच गया। जब तक कुछ समझ आता तब तक अरैल पावर हाउस की विद्युत विभाग की टीम बिजली काट कर चले गए। जब प्रबंधक ओम प्रकाश पाण्डेय को जानकारी हुई तो संबंधित अधिकारियो से इसकी शिकायत की। पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
हॉस्पिटल के प्रबंधक ने शासन प्रशासन और सम्बंधित अधिकारीयों से जल्द से जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही प्रबंधक ओम प्रकाश पाण्डेय ने जेई पर आरोप लगाते हुए बताया कि नैनी विद्युत स्टेशन के जेई मंगला प्रसाद ने पारस हॉस्पिटल की बिजली को बिना लिखित सूचना दिए बिजली काट दिए। जिससे मरीजों को बहुत ज्यादा दिक्कत हुई है और मरीज परेशान रहें।
उन्होंने बताया कि बाहरी श्रद्धालु मरीज गंभीर हालत में आए थे, बिजली काट देने की वजह से मरिज परेशान रहें। जेई मंगला प्रसाद का अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं, फिर भी उसने अचानक से बिजली कट करवा दी। हॉस्पिटल मालिक ने आरोप लगाया कि मंगला प्रसाद ने गलत पैसे की डिमांड की और पैसा ना देने पर बिजली कटी रहेगी ऐसा बोलकर चले गए।
अस्पताल मालिक ने कहा कि ऐसे में अस्पताल में बिजली न होने के कारण अगर किसी प्रकार की मरीज को कोई दिक्कत होती है तो उसका जिम्मेदार खुद मंगला प्रसाद होंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास कोर्ट का हिस्ट्री ऑर्डर है फिर भी मंगला प्रसाद कोर्ट को चैलेंज देते बोला,”मैं कोर्ट के चैलेंज को कुछ नहीं मानता हूं। मैं अपने मन से कार्रवाई करूंगा। आपको जहां जाना हो जाइए नहीं तो आप मुझे पैसा दीजिए। अपने पद का धौंस दिखाने लगे।”
बता दें की हॉस्पिटल के प्रबंधक ओम प्रकाश पाण्डेय व जेई से बातचीत का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।