उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मेें चाइनीज मांझे में करंट दौड़ने से एक युवक की झुलस कर मौत हो गई। 15 वर्षीय तुषार धमीजा गोपाल नगर निवासी था। उसने तार में अटकी पतंग को खींचने के लिए मांझे को पकड़ा था।
घटना बीते शनिवार की है। तुषार को बिजली की तारों में अटकी हुई एक पतंग दिखी। लड़कप में जैसे ही पतंग को खींचने के लिए उसने मांझे को पकड़ा तो उसके शरीर में बिजली का करंट दौड़ गया और उसके शरीर में आग लग गयी। उसका पूरा शरीर जलने लगा और शरीर में से धुआं निकलने लगा।
हादसे में बुरी तरह जले तुषार को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे पिलखनी मेडिकल कॉलेज रैफर किया। प्राथमिक उपचार देकर पिलखनी मेडिकल कॉलेज से भी उसे ऋषिकेश एम्स में रैफर किया गया। ऋषिकेश एम्स में तुषार को भर्ती कर उपचार आरंभ कर दिया लेकिन आज सुबह खबर मिली कि तुषार अपनी जिंदगी की जंग हार गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।