हाय तौबा ये रोड जाम का झाम और कब तक हुजूर ? कोई जिम्मेदार तो इससे निजात दिलाने की करे पहल !

  • जरवल और कैसरगंज के हाइवे पर हर रोज जाम, पुलिस मूकदर्शक क्यो ?

जरवल/बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग स्थित कैसरगंज व जरवल कस्बा रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर काफी समय से छोटे-छोटे दुकानदारो ने अपनी जीविका चलाने के लिए दुकानदारो मे छोटे व्यापारियों का स्थाई जगह न मिलने पर हमेशा रोड पर जाम की समस्या सुरसा की तरह मुँह बाय रहती है l जिससे रोड पर चलने वाले राजगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं जिस पर खास कर खास कर पुलिस मौन रहना तमाम सवालों को जन्म देता है।

फिर भी कोई भी स्थाई निजात लोगो को नही मिल रहा है।जबकि राहगीर कभी-कभी दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं तो दूसरी तरफ कैसरगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के पास भी हर रोज जाम के झाम से लोग कम परेशान नही रहती।

जाम की वजह से मरीज तक अस्पताल तक नही जा पाते जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही नही घंटो जाम में एम्बुलेंस भी फसते हुए नजर आते हैं जबकि इस रोड पे काफी बड़े वाहन भी आते जाते हैं रोड क्रॉस करने में कई बार जनता घटना के दायरे में आ जाते हैं यह सभी दिक्कत देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद आलम ने अपने संगठन के बड़े पदाधिकारी से बातचीत करते हुए उप जिलाअधिकारी कैसरगंज को पत्र लिखते हुए पत्र भी लिखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल