समयबद्धता से करें शिकायतों का निस्तारण, कराएं वीडियोग्राफी : जिलाधिकारी

  • डीएम ने संतोष को सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के पुरस्कार से किया सम्मानित

फतेहपुर । सदर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतो को मौके पर जाकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाय, कोई भी शिकायत लंबित न रहे, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण मे आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाय, साथ ही निस्तारण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाय। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सीओ सिटी सुशील दुबे ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके सापेक्ष 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में सभी लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई और चुनाव के दौरान संतोष कुमार को उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से सर्वश्रेष्ठ बीएलओ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है, का पुरस्कार सौंपा।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल