मिठाई की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

  • आग बुझाने में पुलिस की मदद देखकर व्यापारियों ने सराहा

किशनपुर, फतेहपुर । कस्बे में शनिवार को एक मिठाई की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आस पड़ोस के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान में आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियो के साथ की गई कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपए की सामग्री जल कर स्वाहा हो गई।

बता दें कि कस्बा निवासी शिवम शुक्ला दिव्यांग है जो कि कस्बे में ही पुरानी बाजार में बाबा स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान संचालित करता था। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार को दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था। थोड़ी देर बाद दुकान पर लगी बिजली की वायरिंग से चिंगारी निकलने लगी। जिससे दुकान में आग लग गई, देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में समा गई।

दुकान से उठ रही आग की लपटों व धुंए के गुबार को देख आस पड़ोस के ब्यापारियो में हड़कंप मच गया, आगजनी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पड़ोसियो के साथ की गई लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखी मिठाई, नगदी व फर्नीचर समेत उपकरण जलकर स्वाहा हो गये। बकौल भुक्तभोगी दुकानदार इस दौरान लगभग तीन लाख की क्षति हुई है।

हालांकि आगजनी की त्वरित सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी लगभग तीन घण्टे देर से पहुँची। जिससे विभागीय कर्मियों के प्रति लोगो मे नाराजगी देखने को मिली। जबकी आग बुझाने में पुलिस द्वारा निः स्वार्थ भाव से की गई कड़ी मशक्कत को देख लोगो ने खासकर ब्यापारियो ने पुलिस की खूब सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल