लखनऊ। आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी. ने NHAI की निर्माणाधीन परियोजना लखनऊ हरदोई रोड को 4 लेन बनाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त रोड को 280.72 करोड़ की लागत से 4 लेन में परिवर्तित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लंबाई 31.730 किलोमीटर है और किसान पथ फ्लाईओवर NH731 से हरदोई बार्डर तक 4 लेन रोड का निर्माण कराया जा रहा हैं।
परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 74.28% काम पूरा हो गया है। शेष काम प्रगति पर है। यूटिलिटी शिफ्टिंग का सारा काम पूरा हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा किसान पथ अंडरपास काकोरी रोड से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए की सर्विस रोड (रिंग रोड) से हरदोई लखनऊ रोड प्रारंभ बिंदु तक सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कार्य जैसे जी आई शीट, रिफ्लेक्टर, साइन एज आदि लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के अतिरिक्त हरदोई लखनऊ रोड के काकोरी आरओबी मध्य भाग में भी सुरक्षा संरक्षण कार्य (जी आई शीट, ग्रीन नेट आदि) लगाने की आवश्यकता है, जिसको तुरंत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उक्त क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं मिट्टी कार्य से हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन नेट, वाटर स्प्रिंकलिंग इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रियों को असुविधा न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्विस रोड (रिंग रोड) और हरदोई लखनऊ रोड 260+800 के बीच मार्जिग हिस्से पर बिटूमिनस का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रमुख पुल के डिस्मेंटल हिस्से में ग्रीन नेट और सुरक्षा संरक्षण कार्य आवश्यक है और क्रैश बैरियर पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि किसान पथ अंडरपास के पास जो सर्विस लेन का कार्य प्रगति पर है वहां पर डाइवर्जन के लिए सभी क्रैश बैरियर पर रिफ्लेक्टर और यू शेप बना कर रोड डायरेक्शन के बड़े साइन एज लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य के दौरान धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए जल छिड़काव की व्यवस्था और मिट्टी ले जाने वाले डंपरों और कंस्ट्रक्शन एरिया में ग्रीन नेट का प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निरीक्षण में पीडी NHAI श्री सौरभ चौरसिया, आर ओ पीसीबी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।