श्रावस्ती। SOG, मल्हीपुर पुलिस व SSB की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से आधारकार्ड बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ । आरोपियों से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज व उपकरण पुलिस ने किया बरामद। जानकारी के मुताबिक 800 आधारकार्ड स्थानीय लोगों के किए गए अपडेट, नए 300 आधार कार्ड बनाए गए है।
राजस्थान के साथ ही बाहरी जनपदों के निवासियों के बनाए गए नए आधारकार्ड। आधारकार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए ₹400 से लेकर ₹1000 तक लेते थे शुल्क। गिरोह का मुख्य सरगना एहसान उल्ला के साथ सहयोगी अरविंद यादव और राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , पूछताछ में आरोपियों ने बताया फर्जी निवास और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बनाते थे अवैध आधारकार्ड।
बांग्लादेश के रहने वाले व्यक्ति के साठ–गांठ से चल रहा था गोरखधंधा। पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्दी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। भारत सरकार और यूपी सरकार की एजेंसियां मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी है। आईजी ने जिले में पहुंचकर गिरफ्तार अभियुक्त से गहराई से पूछताछ किया है , गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम को एसपी ने 25,000 के इनाम से पुरस्कृत किया गया है ।