महराजगंज से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुई होमगार्ड्स की टीम

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डियूटी को लेकर आज होमगार्ड कमांडेंड विंध्याचल पाठक द्वारा होमगार्ड्स को बस से रवाना किया।

दैनिक भास्कर से बात चीत के दौरान कमांडेंड विंध्याचल पाठक ने बताया कि महराजगंज से दिल्ली विधानसभा चुनाव ड्यूटी में जाने वाले 120 होमगार्ड्स की ब्रीफिंग करने के उपरांत तीन बसों में बैठाकर बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश हेतु रवाना किया गया है । जिंसमे इनकी ड्यूटी साउथ ईस्ट दिल्ली, सरिता विहार में लगाई जाएगी। यह होमगार्ड जवान 5 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद 6 फरवरी को अपने जिले में वापसी करेंगे। चुनाव ड्यूटी को देखते हुए चुस्त दुरुस्त होमगार्ड को ही भेजा गया है।

इस अवसर पर रजत कुमार सिंह जिला कमांडेंट सहायक, वरिष्ठ सहायक राजेश्वर दुबे, सदर कंपनी कमांडर जयराम पटेल, बी ओ रामचंद्र केश्वर, तारकेश्वर मणि त्रिपाठी सहित आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल