नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में रिकॉर्ड लगातार आठवां केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। हालांकि, विपक्षी सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों की घटना को लेकर सदन में हंगामा और नारेबाजी किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 साल के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं।”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय बजट को अपनी मंजूरी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने की मंजूरी ली। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पारंपरिक ‘दही-चीनी’ खिलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिए कागज रहित बजट पेश कर रही हैं।
भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था। इसके बजाय उन्होंने केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
Feb 01, 2025 12:00 (IST)
Budget 2025-26 Live: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल जाएगा, KYC प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान
अगले हफ्ते सरकार संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिसका मकसद ‘पहले विश्वास, बाद में जांच’ की नीति को आगे बढ़ाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बिल में करदाताओं को राहत देने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को भी आसान बनाने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में कम परेशानी हो और वित्तीय लेन-देन अधिक सुविधाजनक हो.
Feb 01, 2025 11:52 (IST)
Budget LIVE: मिडिल क्लास को लेकर क्या बोलीं वित्त मंत्री ?
वित्त मंत्री ने कहा, “यह बजट सरकार के विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. हमने इस सदी के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है.”
Feb 01, 2025 11:45 (IST)
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने किसानों को दी सौगात, मिलेगा सस्ता लोन
बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे किसानों को सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी.
Feb 01, 2025 11:44 (IST)
Union Budget LIVE: यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं. कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं.” वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा.
Feb 01, 2025 11:39 (IST)
Budget 2025 LIVE: मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने पर जोर
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी.
Feb 01, 2025 11:38 (IST)
LIVE Budget Speech: स्टार्टअप के लिए 10, 000 करोड़ रुपये का अंशदान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10, 000 करोड़ रुपये के अंशदान से की जाएगी.सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी.
Feb 01, 2025 11:37 (IST)
Union Budget 2025 Live: बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी.
Feb 01, 2025 11:35 (IST)
Budget Live: पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’
वित्त मंत्री ने लगातार अपना आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार के पिछले 10 वर्षों के विकास के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ में गरीबी खत्म होगी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी, उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती व व्यापक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी.सीतारमण ने कहा कि बजट में समावेशी विकास के पथ पर सभी को एक साथ लेकर चलने पर ध्यान दिया गया है.
Feb 01, 2025 11:34 (IST)
Budget 2025 LIVE: भारतीय डाक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में होगा तब्दील
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक विभाग को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन में तब्दील किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 1.5 लाख ग्रामीण डाकघर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक बनेंगे.
Feb 01, 2025 11:32 (IST)
Budget LIVE: एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान किए. उन्होंने कहा कि देश के प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे. कौशल प्रशिक्षण के लिए 5 उत्कृष्टता केंद्रों को खोलने का ऐलान किया गया. 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्टक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. आईआईटी पटना का विस्तार होगा.
Feb 01, 2025 11:29 (IST)
Nirmala Sitharaman LIVE: 6 प्रमुख क्षेत्रों में किए जाएंगे सुधार : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में में छह अहम क्षेत्रों में बड़े सुधार किए जाएंगे:
1. टैक्स सिस्टम (Taxation)
2. शहरी विकास (Urban Development)
3. खनन क्षेत्र (Mining)
4. वित्तीय क्षेत्र (Financial Sector)
5. बिजली और ऊर्जा क्षेत्र (Power Sector)
6. नियामक सुधार (Regulatory Reforms)
Feb 01, 2025 11:27 (IST)
Budget 2025 LIVE: सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने पर होगा जोर
वित्त मंत्री ने बजट भाषण देते हुए कहा कि सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर (अरहर), उड़द और मसूर पर रहेगा विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Feb 01, 2025 11:24 (IST)
Union Budget LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब मिलेगा पांच लाख रुपये कर्ज
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत संशोधित ब्याज छूट योजना के तहत कर्ज तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जाएगा.वहीं, छोटे उद्योगों को पांच लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.
Feb 01, 2025 11:21 (IST)
Budget Speech Live: वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा
वित्त मंत्री ने पीएम ध्यान ध्यान कृषि योजना का ऐलान किया. 100 जिलों में ‘पीएम धन ध्यान कृषि योजना’ शुरू होगी, जहां खेती की पैदावार कम है. इस योजना से किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीक और बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी. इसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे. इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
Feb 01, 2025 11:17 (IST)
Budget 2025 LIVE: ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने बताया कि ‘विकसित भारत’ का मतलब है:
जीरो गरीबी (Zero Poverty) – देश से पूरी तरह गरीबी खत्म करना.
100% गुणवत्ता वाली शिक्षा – सभी के लिए अच्छी और सुलभ शिक्षा.
बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं – हर नागरिक को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.
Feb 01, 2025 11:15 (IST)
Budget Live: सबको साथ लेकर आगे बढ़ने पर जोर – वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास (Inclusive Growth) पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, “आने वाले पांच साल भारत के विकास के लिए बेहद अहम होंगे और यह एक सुनहरा अवसर है अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का.”
Feb 01, 2025 11:09 (IST)
Budget 2025 LIVE: भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज देश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है
Feb 01, 2025 11:06 (IST)
Budget 2025-26 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास में तेजी लाने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखता है.
Feb 01, 2025 11:01 (IST)
Union Budget 2025 LIVE: “गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद होगा बजट” – केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025-26 आम जनता, गरीबों और मध्यम वर्ग के हित में होगा. उन्होंने कहा, “जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को संभाला गया है, तब से हर बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद रहा है. इस बार भी ऐसा ही होगा.”
अब सभी की नजरें इस बजट पर हैं कि सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग को क्या राहत देती है और अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत बनाती है.
Feb 01, 2025 10:51 (IST)
Budget News LIVE: उम्मीद है यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा: किरेन रिजिजू
बजट से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “दुनिया में कई चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि यह बजट भी देश के लिए अच्छा रहेगा.”