अयोध्या : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर फेंकी गर्म चाय, महिला ने दरोगा की फाड़ी वर्दी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला वर्दी पहने दरोगा की कॉलर पकड़कर खींच रही हैं। इस दौरान महिला ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। महिला का कहना है कि पुलिस उसपर और उसके बेटों पर डंडा चला रही थी और गाली भी दी। महिला ने कहा कि अतिक्रमण हटाने आई अयोध्या पुलिस उसके बेटे को साथ लेकर गई।

बता दें कि बीते शुक्रवार को जिले के कजियाना में राम जन्मभूमि गेट नं -11 के पास पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बर्बरता के साथ दुकानदारों की पिटाई कर दी। इस बीच भीड़ में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो में सवित्री का आरोप है, “हम लोग दुकान लगाए हुए है, पहले पुलिस आकर दुकान हटाने के लिए बोला, हम लोगों ने आश्वासन दिया कि दुकान हटा लिया जाएगा। कुछ समय बाद कुछ पुलिस के लोग आते हैं और डंडा बरसाना शुरू कर देते है। विरोध करने पर पुलिस बेटे की पिटाई करने लगते है, जिसके बचाने पहुंची महिलाओं की भी बेरहमी से पिटाई करती है।”

जबकि अयोध्या पुलिस का कहना है, “अतिक्रमण हटाने के दौरान एक कांस्टेबल पर दुकानदार ने चाय फेंक दिया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है।”

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ आयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस के साथ महिला ने बदसलूकी की। इसके बाद कांस्टेबल पर खौलती चाय फेंक दिया। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल