लखनऊ : बदमाशों से की पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रजौली गांव के पास हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जो डकैती और लूट जैसे अपराधों में वांछित था।

मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का नाम सैफ है, जो बाराबंकी के घुँघटैर गांव का रहने वाला है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से सैफ के पैर में चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने सैफ के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की। यह मुठभेड़ लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सैफ को गिरफ्तार कर लिया, जो कई गंभीर अपराधों में शामिल था। यह कार्रवाई पुलिस की प्रभावी सुरक्षा मुहिम और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल