2 दिन से लापता 6 वर्षीय मासूम को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

फतेहपुर । खागा पुलिस ने दो दिन पहले लापता हुये छः वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया है। बच्चे के अपहरण में संलिप्त दो आरोपी एक युवक व एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसापर मजरे ख़ैरई निवासी कलीम उर्फ जुम्मन का छः वर्षीय बच्चा घर के बाहर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था।

मामले में तत्काल पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। खागा पुलिस ने अभियोग की विवेचना में दो शातिर अभियुक्त निजाम पुत्र चुन्नू निवासी ग्राम पचीसा मजरे खैरई थाना खागा व अभियुक्ता गुड़िया पत्नी लवकेश निवासी तुराबअली का पुरवा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अपह्रत 6 वर्षीय बच्चे को बरामद किया है।

पुलिस ने अभियुक्तगणों के पास से दो मोबाइल व 650 रुपये बरामद किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा, एसआई प्रवीण यादव व हमराही शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग