अपना शहर चुनें

भाजपा प्रत्याशी उर्मिला गोयल ने लौटाया टिकट, बताई यह वजह

भारतीय जनता पार्टी ने उर्मिला गोयल को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था। अब उर्मिला गोयल ने अपना टिकट यह कहते हुए लौटा दिया कि इस क्षेत्र से भाजपा के किसी कर्मठ कार्यकर्ता को अवसर दिया जाए। उर्मिला गोयल चित्रकोट विधायक विनायक गोयल की धर्मपत्नी है।

उर्मिला गोयल ने बताया, “भाजपा के लिए कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं और मेरे पति स्वयं विधायक हैं, यदि मैं भी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो जाती हूं तो कार्यकर्ता के लिए अवसर खत्म हो जायेगा। इसलिए अपने पति विनायक गोयल की प्रेरणा से मैंने यह टिकट भाजपा के अन्य कार्यकर्ता को देने का निवेदन पार्टी के शीर्ष नेताओं से किया है।”

खबरें और भी हैं...

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा