मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में गुरुवार को सांसद डिंपल यादव के रोड शो पर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना इनायतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सरकारी आदेश के उल्लंघन का सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप है कि रोड शो के दौरान परमिशन से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया है। इससे रायबरेली हाईवे दोनों लेन जाम किया गया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या की हाईप्रोफाइल मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार बहुत जोर शोर से चल रहा है। सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा, रोड शो, डोर टू डोर सम्पर्क कर रही हैं। गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिंपल यादव ने रोड शो किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत