महाकुंभ से लौट रहें श्रद्धालुओं की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, 4 घायल

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर : गुरुवार को महाकुंभ से स्नान कर वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक श्रद्धालु को मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप फिरोजाबाद जा रही थी। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी पेट्रोल पंप के सामने अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पिकअप सवार 40 वर्षीय कुंदन पुत्र छत्रपाल निवासी खेरा गनेशपुर थाना भरसना जिला फिरोजाबाद की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पांडे ने बताया कि पिकअप में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु सवार थे जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप के पलटने से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन