नशे पर पुलिस का एक्शन : करोड़ों की कीमत के नशीले पदार्थ को किया नष्ट

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को जनपद की पुलिस ने नशे क सामान को नष्ट करने की कार्रवाई की है। जिले में नशीले पदार्थों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार एवं विशेष पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में गठित कमेटी ने नारकोटिक्स ड्रग्स और मनःप्रभावी पदार्थों के निपटान नियम-2022 के तहत करोड़ों रुपए के भारी मात्रा में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में कमेटी ने जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 52 मामलों में संलिप्त 72.275 किग्रा गांजा, 26.950 किग्रा चरस, 223 ग्राम हेरोइन, 75 ग्राम स्मैक और 257 ग्राम कोकिन को मेसर्स ए0वी0 बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेस ग्राम राजधानी, थाना नौतनवा में इंसिनिरेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह मौजूद रहे।

इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनके दुष्प्रभाव को रोकना है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

नशे से दूर रहने की अपील:इस कार्रवाई के दौरान महराजगंज पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन में जब्त नशीली दवाइयों और गांजे को नष्ट कर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। पुलिस ने लोगों को नशे से दूर रहने के खिलाफ जागरुकता की पाठ भी लोगों को पढ़ाया। जिससे लोगों की जिंदगी बच सके,आने वाले समय में भी जनपद की पुलिस इस तरह की कार्रवाई करने की बात कह रही है।पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने नशा मुक्ति के लिए अपने अभियान को जारी रखने का भी संकल्प लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन