
हाटा/कुशीनगर । हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप फोरलेन पर गुरुवार को सुबह कुम्भ मेले से स्नान कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
नेपाल के थाना खजिया परसा निवासी अर्जुन महारा पुत्र रामजीत उम्र 23 वर्ष व सुशील चौरसिया उम्र 24 वर्ष गुरुवार को सुबह कुम्भ मेला से स्नान कर बजाज की रेसर बाइक से लौट रहे थे। अभी वे हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बें के फोरलेन ओवरब्रिज के समीप पहुंचे ।
इसी बीच पीछे से आ रही बेकाबू अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसें में अर्जुन महारा को गंभीर चोंट लग गई। जबकि सुशील चौरसिया को हल्की फुल्की चोंटे आयी। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सुकरौली पहुंचाचा । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य देख घर भेज दिया ।