
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में आज गुरुवार को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का आयोजन रैली निकाल कर किया गया। यह रैली बलरामपुर अस्पताल से एम.एल.सी मुकेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कुष्ठ रोग से संबंधित तमाम पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम महानिदेशक चिकित्सा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ सुनील प्रकाश, संजय तवतिया, डॉ ए.के सिंहल, जिला कुष्ठ परामर्शदाता शोभित सिंह, निदेशक परिवार कल्याण शोभा मिश्रा, राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ जया देहलवी ने जागरुक करते हुए कुष्ठ रोगियों के प्रति अच्छे व्यवहार की सफथ दिलाई।

राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ जया देहलवी ने बताया कि कुष्ठ रोग की बीमारी जिन लोगों को होती है उनसे किसी भी स्वास्थ कर्मी को दूरी नहीं बनानी चाहिए। प्राथमिक तौर पर कम समय गंवाते हुए उनके उपचार के लिए प्रयास करना चाहिए। साथ ही अपनी ड्यूटी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उनकी हर संभल मदद करनी चाहिए।












