बहराइच से एक मामला सामने आ रहा है जहां दबंगों ने अधिवक्ता के साथ मार-पीट की वारदात को दिया अंजाम. अधिवक्ता को गाली देने पर शुरू हुआ विवाद जमकर हुई मार-पीट. आपको बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC का है. वहीं इस पूरे प्रकरण में मार-पीट में फटा अधिवक्ता का हाथ, लगे 5 टांके. जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल कालेज में कराया अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण.
वहीं अधिवक्ता से मार-पीट का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने. तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज प्रदूम पासवान, सुशांत पासवान व अनुज पर FIR दर्ज. पुलिस ने अनुज को किया गिरफ्तार, बाकी के दो साथी फरार