बहराइच दबंगों ने अधिवक्ता के साथ मार-पीट की वारदात को दिया अंजाम

बहराइच से एक मामला सामने आ रहा है जहां दबंगों ने अधिवक्ता के साथ मार-पीट की वारदात को दिया अंजाम. अधिवक्ता को गाली देने पर शुरू हुआ विवाद जमकर हुई मार-पीट. आपको बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC का है. वहीं इस पूरे प्रकरण में मार-पीट में फटा अधिवक्ता का हाथ, लगे 5 टांके. जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल कालेज में कराया अधिवक्ता का मेडिकल परीक्षण.

वहीं अधिवक्ता से मार-पीट का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने. तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज प्रदूम पासवान, सुशांत पासवान व अनुज पर FIR दर्ज. पुलिस ने अनुज को किया गिरफ्तार, बाकी के दो साथी फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल