Mahakumbh Fire : महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग… सुलग गए कई पंडाल-टेंट

Mahakumbh Fire : प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आग की दो घटनाओं के बाद आज फिर टेंट सिटी में आग लग गई है। आग की यह घटना तीसरी है।

महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी स्थित टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने तेज़ी से विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।




खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें