
लखनऊ। राजधानी के बिजनौर थाना इलाके में मवेशी तस्करों का गिरोह सक्रिय होने के कारण मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, बीती रात ग्रामीणों ने मवेशी तस्कर गिरोह को गाड़ी में मवेशी को भरते हुए पकड़ा और बिजनौर थाना पुलिस को सौंपा ग्रामीणों राम सूचित यादव, अवधेश यादव, नीरज यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले महीने भर से गांव से पालतू मवेशियों को रात के समय कुछ अज्ञात लोग डाला आदि वाहन में भर कर ले जाते थे।
जब दर्जनों मवेशियों की चोरी की जा चुकी तो ग्रामीणों ने बीती मंगलवार रात को आम के बाग के अंदर कुछ लोग एक दल में भैंस को लड़ते हुए देखा जिसे दौड़कर पड़ा तो एक अभियुक्त तो पकड़ लिया गया बाकी तीन लोग दूसरी गाड़ियों से भाग निकले तभी ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पकड़े गए।
चोर और गाड़ी नंबर यूं पी 32 एक्स एन 0203 को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए शातिर मवेशी तस्कर व उसके अन्य साथियों पर पशु तस्करी और चोरी जैसी गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। यह घटना ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है। मवेशी तस्करी एक गंभीर अपराध है, और ऐसे अपराधियों को पकड़ने में स्थानीय समुदाय का योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है।












