
लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर के पास रविवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दर्जनों लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली और एलपीजी गैस टैंकर में टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गैस टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों पलट गए।
हादसे में ट्राली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दोषी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा के महत्व को फिर से उजागर किया है।