
उत्तरकाशी में आज अपराह्न 3:28 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से उत्तर दिशा में 10 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। उत्तरकाशी में बीते दिनों से लगातार भूकंप के झके महसूस किए जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में यह भूकंप का सातवां झटका था। जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लगातार भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में डर का माहौल है।















