महाकुम्भ: बेबस दिखे रोते- बिलखते लोग, किसी ने माँ को खोया तो किसी से बिछुड़े साथी

महाकुम्भ नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे सनातन के सबसे बड़े पर्व में अचानक भगदड़ मच गयी और देखते ही दखते इतनी विकराल हो गयी की वहां आये श्रद्धालू कब अपने साथियों से जुदा हो गए पता ही नहीं चला ,भगदड़ में रोते बिलखते लोगो को देख प्रत्यक्षदर्शियो की रूह भी काँप गयी ,महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने गए श्रद्धालू कब संगम की रेत में मिल गए कुछ पता न चला। हादसे को जिसने भी देखा वह एक पल के लिए स्तब्ध हो गए ,चीख पुकार से पूरी महाकुम्भ नगरी गूँज उठी थी।

महाकुम्भ में हादसे का शिकार ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और वृद्ध हुए हैं। भगदड में घायल व्यक्तियों की संख्या लोग अलग अलग बता रहे हैं हर कोई अपने अपने आंकड़े बता रहा है हालाँकि महाकुम्भ प्रशासन ने अभी कोई आंकड़ा नहीं दिया है । भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शी मध्य प्रदेश के छतरपुर के जय प्रकाश सोनी ने बताया कि वह अपनी मां शीला सोनी (65) और पिता बाबू सोनी समेत छह लोगों के साथ महाकुम्भ संगम पर स्नान करके वापस लौट रहे थे। सामने के दूसरे रास्ते से अचानक भीड़ का रेला आया और भगदड़ मच गई। इससे मां गिर कर दब गई। वह किसी तरह तीन बच्चों पलक, दीपा और हर्ष को बचाने में कामयाब हो गए। सोनी ने कहा कि भीड़ इतनी अधिक थी कि वह मां को जमीन से नहीं उठा पाया। उसकी आखों के सामने मां की दर्दनाक मौत हो गयी । वहां से उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बड़े सोनवाड़ा के रहने वाले रघुवीर सिंह लोध ने बताया कि वह 13 लोग स्नान करने संगम जा रहे थे,अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में उनके तीन साथी बिछुड़ गए। रतन लोधी और जारा सिंह हल्ली जरूर अस्पताल में मिल गए हैं।असम की 63 वर्षीय नीति पाल भी इस भगदड़ का शिकार हुई हैं। उन समेत परिवार के पांच सदस्य संगम पर थे।

गम में डूबे परिवार के बाकी सदस्यों ने कहा कि अचानक संगम नोज पर भीड़ बढ़ गई। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस दौरान नीति भी रेत में गिर गईं। भीड़ उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ती रही। उन्हें किसी तरह बचाकर अस्पताल लाया गया। वहां और कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया । डॉक्टरों ने सादे कागज में नाम व पता लिखकर दिया है।कर्नाटक के बड़गांवी गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह लोग दो बसों से संगम स्नान करने के लिए आए हैं। उनके साथ के पांच लोग गायब हैं। लोगों ने बताया की घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाय गया है ,इसीलिए लोग अपनों को तलाशने के लिए अस्पताल पहुँच रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें