लखीमपुर : तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत

तिकुनिया-खीरी। मंगलवार को घने कोहरे से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिजली उपकेंद्र के सामने तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। मौके पर डंपर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने एक शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि दूसरे छात्र के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

थाना तिकुनिया के बिजली उपकेन्द्र के सामने बेलरायां की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने तिकुनिया कस्बे से एक ही बाइक पर सवार दो छात्र कोचिंग जा रहे थे बिजली उप केंद्र के पास सामने से आरहे डम्पर ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्र काफी दूर घिसडते चले गए। छात्रों की पहचान मुकेश जैन के 16 वर्षीय पुत्र शिवांग जैन और प्रताप के 17 वर्षीय पुत्र आर्यन के रूप में हुई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया।

राहगीरों की सूचना पर थाना तिकुनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद परिवार वालों को बुलाने के साथ ही गंभीर घायलों को पीएचसी भिजवाया। जहां से दोनों को सीएचसी निघासन रेफर कर दिया गया। सीएचसी निघासन ले जाते समय ही आर्यन ने दम तोड़ दिया।

सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवांग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल ले जाते समय शिवांग ने भी दम तोड़ दिया। छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन