
- लगभग 22 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान किया
रुपईडीहा/बहराइच । नगर पंचायत रुपईडीहा के बाजार में बुधवार को ऑन टाइम सेटेलमेंट अभियान के तहत विद्युत विभाग ने करीब 25 उपभोक्ताओं का विद्युत संयोजन बकाया भुगतान न करने के कारण काट दिया। साथ ही लगभग 22 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान किया।
इस कार्रवाई से विभाग को करीब 3 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। अधीक्षण अभियंता विजय कुमार राजपूत ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं ताकि उपभोक्ता अपनी बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करें और विद्युत सेवा में कोई व्यवधान न हो।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर अपनी बिलों का भुगतान करें ताकि ऐसी कार्रवाई से बच सकें। इस मौके पर एसडीओ नानपारा राम मनोहर यादव,अवर अभियंता रामगोपाल अनमोल ,मनीष पटेल,सोनू वर्मा,सगीर अहमद आदि मौजूद रहे ।










