
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सपन्न हुई जिला पंचायत की बैठक
सीतापुर। आज 28 जनवरी को जिला पंचायत सीतापुर की बैठक निर्धारित समय पूर्वान्ह 12 बजे कार्यालय जिला पंचायत, सीतापुर परिसर में स्थित नेहरू हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर गुप्ता की अध्यक्षता में अपर मुख्य अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, अभियन्ता, कार्य अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्यगणों सहित, ब्लाक प्रमुखगण के उपस्थिति में अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रारम्भ करायी गयी।
सदस्यगणों की उपस्थिति में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाई गयी। तत्पश्चात बैठक हेतु निर्धारित समस्त एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तृत वर्चा की गयी। साथ ही जिला पंचायत, सीतापुर का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2024-25 अंकन 1,53,10,69,452.00 रूपये (मु० एक अरब तिरपन करोड़ दस लाख उन्हत्तर हजार चार सौ बावन रूपये)। उक्त के अतिरिक्त वर्ष 2025-26 के मूल बजट अंकन 83,07,98,555.00 को सदन में पढ़कर सुनाया गया।
जिला पंचायत सीतापुर में गठित समितियों के कार्यकाल अवधारण के संबंध में तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की 15वाँ वित्त योजनान्तर्गत टाइड फंड, अनटाइड फंड एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 की पंचम राज्य वित्त आयोग तथा विभिन्न अनुदानों की गत वर्षों की अवशेष धनराशि के सापेक्ष अनुपूरक की कार्ययोजनाएं बनाये जाने पर एवं क्षेत्र पंचायतों से प्राप्त कार्ययोजनाओं की स्वीकृति पर विस्तृत चर्चा की गयी।
तत्पश्चात जिला पंचायत, सीतापुर में पूर्व से प्रचलित मानचित्र संबंधी उपविधि की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से सदन द्वारा स्वीकृत के साथ-साथ जिला पंचायत सीतापुर वित्तीय वर्ष 2024-25 की विभव एवं सम्पत्ति के अन्तर्गत कर निर्धारण सूची को सदन के पटल पर रखकर पढ़ा गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
जनपद के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा सदन में उपस्थिति संबंधित विद्युत विभाग, जलनिगम एवं पी०डब्लू०डी० के अधिकारियों से सदस्यगणों द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी। अन्त में अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यगणों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, बैठक समाप्त करने की घोषणा की गयी।
निलंबित प्रशासनिक अधिकारी के बहाली का प्रस्ताव पास –
बोर्ड बैठक में जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 83 करोड का पास किया गया। वहीं साथ ही विभिन्न योजनान्तर्गत कार्य योजना वर्ष 2025-26 की सर्व सम्मति से पास की गयी। साथ ही पुष्पेन्द्र कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी जो चार माह से निलम्बित चल रहे थे की बहाली का प्रस्ताव भी नियुक्ति प्राधिकारी जिला पंचायत बोर्ड द्वारा सर्व सम्मति से पास किया गया। साथ ही अन्य कई प्रस्ताव भी जिला पंचायत बोर्ड बैठक में पास किये गये।
…और जब नाराज हो उठे अधिकारी –
बैठक के दौरान सभागार में मौजूद एक जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत के अधिशाषी अभियंता संजय कुमार को लेकर फिर विवाद उठा। पंचायत सदस्य ने पत्र पढ़ते हुए संजय कुमार की निंदा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात जब उठाई तो अपर मुख्य अधिकारी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह बजट प्रस्ताव की बैठक है ना कि राजनीति की। वहीं कई सदस्यों ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए उक्त सदस्य को बैठा दिया।










