बीएसए ने तहसीलदार व बीईओ के साथ विद्यालय को किया सीज

  • दो बच्चों की मौत के बाद नींद से जागे अफसर

तरयासुजान, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के बेदूपार स्थित आर के पब्लिक स्कूल के दो बच्चो की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद प्रशासनिक अफसर मानों नींद से जाग गए। सोमवार को बीएसए डॉ रामजिवायन मौर्य ने तहसीलदार तमकुहीराज व बीईओ के साथ मंगलवार को दोपहर विद्यालय का निरीक्षण कर खामियां उजागर होने पर स्कूल को सील कर दिया है।

बता दें कि बेदुपर दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात पिकप ने स्कूली बच्चों को रौंद दिया था। जिसमे यूकेजी के दो बच्चों प्रिंस सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह 8 वर्ष मूल निवासी खेम मटिहनियां थाना विशंभरपुर बिहार व रवीश यादव पुत्र पप्पू यादव उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही मौत गयी थी।

घटना के दूसरे दिन मंगलवार के दोपहर बीएसए डॉ राम जियावन मौर्य ने बीइओ सेवरही डा प्रभात चंद्र राय, तहसीलदार तमकुहीराज चंदन शर्मा, कानूनगो विनोद कुमार, कानूनगो अशोक वर्मा, हल्का दरोगा मृत्युंजय सिंह, प्रभात यादव व टीम के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के मानक का तुलनात्मक निरीक्षण के बाद बीएसए के निर्देश पर विद्यालय को सील कर दिया गया।

बीएसए डॉ. मौर्या ने बताया कि विद्यालय का रजिस्ट्रेशन देवरिया जिले से है। विद्यालय दस्तावेज मे कक्षा छ: तक ही संचालित है। जबकि प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार विद्यालय का संचालन हाईस्कूल तक का पाया गया विद्यालय मान्यता के बिना चलाया जा रहा था। लिहाजा विद्यालय को सील कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत