महाकुंभ में फिर धधकी आग, कई टेंट जले, श्रद्धालु परेशान

Mahakumbh Fire : महाकुंभ में स्नान के करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी बीच मंगलवार सुबह सेक्टर पांच खाकचौक स्थित महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास के शिविर में आग लग गई। भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। कई टेंट जल गए हैं। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन और पुलिस ने टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

महाकुंभ के सेक्टर पांच में लगी आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बता दें इससे पहले भी मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें