महाकुुंभ : इलाहबाद हाई कोर्ट में 28 से 30 तक रहेगी छुट्टी, जानिए वजह

महाकुुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व यातायात प्रतिबंधित होने के कारण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने मुख्य न्यायाधीश से अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में 28 व 30 जनवरी के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस अवकास के बदले में शनिवार 17 मई व शनिवार 23 अगस्त को हाई कोर्ट खुला रहेगा। महानिबंधक राजीव भारती ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है। हाई कोर्ट की प्रधान पीठ में 29 जनवरी को पहले ही अवकाश घोषित किया गया है।

बार एसोसिएशन ने भारी भीड़ और ट्रैफिक प्रतिबंधों से हाई कोर्ट आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश से मौनी अमावस्या पर्व से दो दिन पहले और एक दिन बाद (27 से 30 जनवरी) अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस संबंध में प्रस्ताव पास किया था। सोमवार को हाई कोर्ट खुला लेकिन आवागमन में परेशानी के कारण नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा। देर शाम रजिस्ट्रार जनरल ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी।

आदेश के बाद एसोसिएशन के प्रेस सचिव पुनीत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया की हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से संचालित फोटो सेंटर भी 28, 29 और 30 जनवरी को बंद रहेगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रेस सचिव पुनीत शुक्ल ने दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें