
भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए पूर्व ग्राम प्रधान अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा राम नगर, पियारीडीह, सोबड़ा आदि गांव के करीब 400 जरूरत मन्द लोगों में कंबल वितरण किया।

उन्होंने बताया कि करीब 20 सालों से परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। जिससे मन को बेहद शांति मिलती है। इसके साथ ही गांव के किसी भी व्यक्ति को जरूरत के मुताबिक मदद और सहयोग किया जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नर्मदा देवी, सेवा निवृत सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर समीउल्लाह शेख, संजय साहनी,योगेंद्र तिवारी, प्रिंस सिंह, लाली सिंह, पवन चौधरी, रामराज यादवसहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहें।










