सोनभद्र: बीजपुर में भीषण सड़क हादसा, डम्फर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत एक कि मौत दो गम्भीर

बीजपुर (सोनभद्र), सोमवार सुबह बभनी थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क मार्ग पर नधिरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रिहंद परियोजना के राख बंधे से राख लेकर जा रही एक हाइवा ने ट्रेलर ट्रक से टक्कर मार दी। इस हादसे में हाइवा का चालक मौके पर ही मौत के मुंह में समा गया, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वे केबिन में घंटों फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलते ही बभनी और बीजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और बचाव दल ने कड़ी मसक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को केबिन से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेलर पंजाब से बीजपुर रिहंद परियोजना में पाइप लेकर आ रहा था, जबकि हाइवा बीजपुर से राख लोड कर आश्रम मोड़ की ओर जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, हाइवा गलत दिशा में आ रहा था और उसने ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा इस सड़क मार्ग पर होने वाला पहला नहीं है, इससे पहले भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मार्ग पर अधिक सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जरूरत है।

बीजपुर पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप