टावर गिरने से सेफ्टी ऑफिसर की मौत, परिजनों में शोक की लहर

[ फाइल फोटो ]

उदयपुर। सलूंबर जिले के जावर माइंस में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। निजी कंपनी का मोबाइल टावर गिरने से जावर माइंस में कार्यरत सेफ्टी ऑफिसर लोकेश पालीवाल (36) की मौत हो गई।

जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह ने जानकारी दी कि कस्बे की डीएवी स्कूल के पास स्थित निजी कंपनी का मोबाइल टावर हवा के कारण हिल रहा था। टावर की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे सेफ्टी ऑफिसर लोकेश पालीवाल पुत्र कृष्ण गोपाल पालीवाल पर टावर अचानक गिर पड़ा।

गंभीर रूप से घायल पालीवाल को तुरंत जावर माइंस के केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उदयपुर चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई