लूट करने वाले BBA स्टूडेंट चढ़े पुलिस के हत्थे, शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात

लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने शनिवार को शौक पूरा करने के लिए लोगों का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास सात मोबाइल, घटना में प्रयोग कार, 12 हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड और डीएल बरामद हुआ है। यह खबर काफी चौंकाने वाली है।

BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के छात्र अपनी शौक पूरी करने के लिए गैरकानूनी रास्ते पर चल पड़े थे। इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि कभी-कभी लोग सही दिशा में न चलकर गलत रास्ते अपनाने लगते हैं, और यह बुरी आदतें उन्हें और समाज को नुकसान पहुंचाती हैं।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पीजीआई के तेलीबाग निवासी अनुराग सिंह, कल्ली पश्विचम के प्रिंस सिंह व अभिषेक उर्फ रितिक है। तीनों आरोपी छात्र हैं। आरोपी एक घटना सुशांत गोल्फ सिटी में में अंजाम दे चुके हैं।

डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को पीजीआई थाने में अश्वनी मिश्रा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस की चार टीमें घटना की जांच कर रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। फुटेज में एक सफेद रंग की कार दिखी थी। इससे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात उन्होंने वृंदावन सेक्टर 18 निवासी अश्वनी के भतीजे छात्र शैलेंद्र कुमार मिश्रा को पता पूछने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया था। उनकी पिटाई कर उनसे अपने अकाउंट में 47 हजार 500 रुपये लूट लिए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल