भारत पर्व-2025 : लाल किले में दिखी मध्य प्रदेश की झलक

नई दिल्ली के लाल किले में 26 से 31 जनवरी तक आयोजित भारत पर्व-2025 में मध्य प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक दिखाई दी। भारत पर्व के माध्यम से प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि व शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित भी किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने बताया कि मप्र टूरिज्म के स्टॉल में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर और सांची स्तूप जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की जानकारी दी। हस्तशिल्प और हथकरघा स्टॉल में मध्यप्रदेश के जीआई-टैग उत्पादों और एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) की झलक भी दिखेगी। स्टॉल पर इनके साथ गोंड पेंटिंग्स, जरदोजी और चंदेरी-महेश्वरी साड़ी सहित अन्य पारंपरिक कलाकृतियां प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

मंडप में मध्य प्रदेश के पारम्परिक व्यंजन इंदौरी पोहा-जलेबी, ग्वालियर की बेड़ई पूरी, मुरैना की गजक, भोपाली पान उपलब्ध होंगे। यहाँ 30 जनवरी को गराड़ू चाट और खोपरा पेटीस जैसे व्यंजनों की लाइव किचन आयोजित की जाएगी। इस दिन सांस्कृतिक संध्या में श्री जानकी बैंड की प्रस्तुति भी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन